खुद को पुलिस निरीक्षक बताकर करता था ठगी
19-Oct-2021 10:00 AM 3479
जयपुर | पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को खुद को पुलिस निरीक्षक बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राहुल शेखावत के कब्जे से राजभवन के सचिव के नाम से 14 नकली स्टांप बरामद किए हैं। जिनमें एनआईए जयपुर, अतिरिक्त महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयुक्त, आबकारी, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर आदि के पदनाम लिखे गए हैं। जयपुर पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड (एसीबी इंस्पेक्टर, राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर, आबकारी निरीक्षक), दो लग्जरी कारें और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि 35 वर्षीय आरोपी के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में धोखाधड़ी के करीब 21 मामले दर्ज हैं, उसने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर कई लोगों से ठगी की है। police inspector..///..used-to-cheat-by-pretending-to-be-a-police-inspector-323910
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^