उत्तर प्रदेश को विदेशों से मिले 7.12 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव
22-Dec-2022 11:07 PM 3970
लखनऊ 22 दिसम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि विदेशी उद्यमी प्रदेश में निवेश को लेकर खासे उत्साहित है जिसका प्रमाण है कि विभिन्न देशों में दौरे कर रही मंत्रियों और अधिकारियों की टीम को अब तक सात लाख 12 हजार 288 करोड़ रूपये के प्रस्ताव मिल चुके हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित इन्वेस्टर्स रोड शो में हर जगह उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों में असीम उत्साह देखने को मिला। विदेश दौरों से लौटने के बाद गुरुवार को मंत्री समूहों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष अपने दौरे के अनुभव साझा किये और प्राप्त निवेश प्रस्तावों का विवरण प्रस्तुत किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^