01-Jun-2024 06:39 PM
8638
लखनऊ, 01 जून (संवाददाता) लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 13 सीटों पर शाम पांच बजे तक औसतन 54 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था वहीं दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में तीन बजे तक 48.28 फीसदी वोट पड़ चुके थे।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम तीन बजे तक महराजगंज में 58.66 प्रतिशत,गोरखपुर में 52.53 प्रतिशत,कुशीनगर में 56.04 प्रतिशत,देवरिया में 54.13 प्रतिशत,बासगांव (सु) में 50.06 प्रतिशत,घोसी में 53.19 प्रतिशत,सलेमपुर में 50.21 प्रतिशत, बलिया में 50.56 प्रतिशत,गाजीपुर में 53.53 प्रतिशत,चंदौली में 58.19 प्रतिशत, वाराणसी में 54.58 प्रतिशत,मिर्जापुर में 55.83 प्रतिशत और राबर्टसगंज (सु) में 54.25 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।...////...