18-Jul-2023 01:51 PM
7447
देहरादून 18 जुलाई (संवाददाता) उत्तराखंड के वित्त एव नगर विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को राज्य के नगरीय निकायों के अधिकारियों हेतु दोहरा लेखा प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नगर विकास निदेशालय, देहरादून तथा यूकेपीएफएमएस विश्व बैंक परियोजना के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस प्रणाली के अंतर्गत, सभी व्ययों को लेखा में शामिल करने तथा इस प्रणाली के लागू होने के बाद सभी शहरी निकायों द्वारा अपनी परिसंपत्ति, देनदारी तथा लेनदारी को खाते में शामिल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से शहरी निकाय के लेखा संबंधित कार्यों को कुशलता पूर्वक तथा समयबद्ध तरीके से संपादित करने में आसानी प्राप्त होगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि निकाय संपत्ति मद में होने वाली आय का समयबद्ध तरीके से पर्यवेक्षण करते हुए निकायों की आयु में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि भारत एवं राज्य सरकार को लिखा से संबंधित दी जाने वाली सूचनाओं का संकलन करने की प्रक्रिया भी सरल होगी।
विभागीय निदेशक नवनीत पाण्डे ने बताया कि आईसीएआई द्वारा यह प्रशिक्षण चार बैचों में दिया जायेगा। इसमें प्रदेश के सभी 102 शहरी निकायों के 200 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि राज्य के सभी शहरी निकायों में दोहरा लेखा प्रणाली के आधार पर कम्प्यूटरीकृत लेखा तैयार किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर, सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।...////...