उत्तराखंड ट्यूरिज्म ने पोस्ट कर पर्यटकों को किया सचेत
19-Oct-2021 10:05 AM 1407
उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी सही साबित होती नजर आ रही है। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जिलों में पारा नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 17 अक्तूबर से अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में चार धाम यात्रा पर भी दो दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। अब उत्तराखंड के ऑफिशियल ट्यूरिज्म अकाउंट से इंस्टाग्राम पर लोगों को सचेत भी किया गया है। कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि 'उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा हो रही है। इसके चलते श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई है। राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके, यहां आने वाले पर्यटकों तथा तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि राज्य में भ्रमण के लिए आने से पहले वे मौसम संबंधित संपूर्ण जानकारी अवश्य लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। हम पर्यटकों की सुरक्षा चाहते हैं। आप भी सतर्क रहें, सावधानी बरतें तथा सुरक्षित रहें।' Uttarakhand Tourism..///..uttarakhand-tourism-alerted-tourists-by-posting-323801
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^