उत्तरी सैन्य कमांडर ने जम्मू के अखनूर में सैनिकों के साथ मनायी दिवाली
13-Nov-2023 02:56 PM 5039
जम्मू 13 नवंबर (संवाददाता) सेना की उत्तरी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाकों के सीमावर्ती इलाकों में अलग अलग जगहों की यात्रा के क्रम में सोमवार को अखनूर क्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनायी। उत्तरी कमांड की ओर से जारी ट्वीट में कहा “ उत्तरी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सीमावर्ती इलाके अखनूर में सैन्यकर्मियों के साथ दिवाली मनायी।” बयान में कहा गया कि सेना कमांडर ने सेवानिवृत सैनिकों, भारतीय वायुसेना, सीएपीएफ के कर्मियों और उपलब्धि हासिल करने वालों के साथ बातचीत की और उनके असाधारण काम तथा कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^