वाल्मीकि घोटाला: ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
23-Jul-2024 12:46 AM 6241
बेंगलुरु, 22 जुलाई (संवाददाता) कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम से जुड़े 187 करोड़ रुपये के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारियों पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और वित्त विभाग को गलत तरीके से फंसाने के लिए राज्य सरकार के एक अधिकारी को मजबूर करने का आरोप लगा है। विल्सन गार्डन थाने में समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक कलेश बी की शिकायत के आधार पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया। श्री कलेश ने आरोप लगाया कि 16 जुलाई को पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारी मुरली कन्नन ने उनसे 17 सवाल पूछे और घोटाले में पूर्व मंत्री बी नागेंद्र, मुख्यमंत्री और वित्त विभाग का नाम बताने के लिए उन पर दबाव डाला। उन्होंने दावा किया कि मित्तल उपनाम से पहचाने जाने वाले एक अन्य ईडी अधिकारी ने उसकी बात नहीं मानने पर उन्हें मामले में फंसाने की धमकी दी। ईडी अधिकारियों के खिलाफ आरोपों में एक समान इरादे से संयुक्त आपराधिक दायित्व, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने का इरादा शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^