वॉरिकन और मूनी जनवरी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ मंथ
12-Feb-2025 12:21 AM 8200
दुबई, 11 फरवरी (संवाददाता) वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है। आईसीसी ने मंगलवार को जनवरी 2025 के लिए आईसीसी पुरुष और महिला खिलाड़ियों की सूची में इन नामों की घोषणा की। बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन ने कैरीबियन को 1990 के बाद पाकिस्तान में पहली टेस्ट जीत दिलाने में अहम योगदान दिया जबकि मूनी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया। 32 वर्षीय वारिकन ने जनवरी में दो टेस्ट मैचों में केवल 9.00 की औसत से 19 विकेट लिए। शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बावजूद, मुल्तान में स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में बाएं हाथ के गेंदबाज ने दस विकेट झटके। वॉरिकन ने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को छोड़कर बाकी सभी विकेट गिराने में भूमिका निभाई। दूसरे टेस्ट में न केवल गेंद से बल्कि हाथ में बल्ले से भी उनका कमाल जारी रहा। पहली पारी में नौ विकेट पर 95 रन बनाकर संघर्ष कर रही वेस्टइंडीज को क्रीज पर पहुंचे वारिकन (नाबाद 36) और केमर रोच ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया और मेहमान टीम 163 रन के सम्मानजनक स्कोर पर सिमट सकी। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 120 रन से जीता। मई 2024 में स्पिनर गुडाकेश मोती के बाद वारिकन यह पुरस्कार जीतने वाले पहले वेस्ट इंडियन बन गए हैं। वारिकन ने कहा, “यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। इस साल के लिए मेरे लक्ष्यों में से एक टेस्ट क्रिकेट में मेरा पहला पांच विकेट लेना था, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि यह इतना शानदार होगा। मैं इसे अपने क्रिकेट करियर में एक छोटे कदम के रूप में देखता हूं, और बहुत कुछ की आशा करता हूं। मैंने अपने कप्तान से इस श्रृंखला में कुछ विशेष करने का वादा किया था।” आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ, बेथ आस्ट्रेलिया की मूनी ने वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। एशेज श्रृंखला की धीमी शुरुआत के बावजूद सलामी बल्लेबाज ने होबार्ट में तीसरे एकदिवसीय मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। मूनी ने 64 गेंदों में 50 रन बनाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर जाने को मजबूर किया और घरेलू टीम ने अपने 50 ओवरों में 308 रन बनाकर वनडे में जीत हासिल की। इसके बाद हुए टी20 मुकाबलों में मूनी ने 146.89 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाकर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की। एडिलेड में 63 गेंदों में नाबाद 94 रनों की शानदार पारी खेली। मूनी ने जीत हासिल करने के लिए वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक और अंडर19 महिला टी20 विश्व कप विजेता गोंगाडी त्रिशा को पछाड़ दिया और दिसंबर में एनाबेल सदरलैंड को सम्मानित किए जाने के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की। मूनी ने कहा, “ आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ नामित होना सम्मान की बात है और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए जनवरी एक अविश्वसनीय महीना था। घरेलू दर्शकों के सामने एशेज जीतना बहुत खास था और महिला टेस्ट के लिए रिकॉर्ड भीड़ के सामने एमसीजी में पहले दिन-रात टेस्ट में खेलकर श्रृंखला पूरी करना एक ऐसा क्षण है जिसे हम सभी कभी नहीं भूलेंगे।” उन्होंने कहा, “यह टीम लगातार आश्चर्यजनक परिणाम हासिल कर रही है और मुझे इसका हिस्सा होने पर बहुत गर्व है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^