वायनाड में नामांकन भरने से पहले सभा को संबोधित करेंगी प्रियंका
22-Oct-2024 08:53 PM 3806
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी और इसके लिए वह मंगलवार को वायनाड के लिए रवाना हो गई। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्रीमती वाड्रा आज शाम अपनी मां सोनिया गांधी और अन्य नेताओं के साथ कर्नाटक के मैसूर पहुंची जहां हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि श्रीमती वाड्रा वायनाड में कल अपराह्न 12.30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उससे पहले वह कलपेट्टा के न्यू बस स्टैंड से रोड शो करेंगी और पूर्वाह्न 11.45 बजे गुडलाई में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^