वायरल वीडियो मामला: वर्षा ने की सोमैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग
18-Jul-2023 03:52 PM 2232
मुंबई 18 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया की सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि एक मराठी न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो में श्री सोमैया आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर श्री सोमैया के खिलाफ कथित वीडियो को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि क्या भाजपा उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा,“ एक मराठी न्यूज चैनल ने श्री किरीट सोमैया का पर्दाफश कर दिया। ईमानदार सरकार में पथप्रदर्शक का अब पर्दाफाश हो गया है।जिनका खुद का शिष्टाचार सवालों के घेरे में है, वे दूसरों को नैतिकता को पाठ पढ़ा रहे हैं। एक ओर उनकी पार्टी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, दूसरी ओर उसके नेता दूसरों की नैतिकता का हनन करते हुए नजर आ रहे हैं।” उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,“एक बार फिर यह साबित हो गया कि उनका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा असल में भाजपा नेताओं से बेटियो को बचाओ नारा है।” उधर, श्री सोमैया ने ट्वीट करके कहा, “एक न्यूज चैनल द्वारा एक वीडियो में मुझे दिखाय गया है, जिसमें दावा किया गया है कि मैंने कई महिलाओं से दुराचार किया है। इस तरह के कई वीडियो और शिकायतें मुझे मिली है। मैंने कभी भी महिलाओं से बदतमीजी नहीं की है। मैं श्री देवेंद्र फडणवीस से आग्रह करते हुए कि वे इस तरह की आरोपों की जांच कराएं और वीडियो की प्रमाणिकता का पता लगाएं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^