26-Mar-2023 08:48 PM
6516
गुरुग्राम 26 मार्च (संवाददाता) लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने पार्लियामेंटेरियन्स ग्रुप फॉर क्लीन एयर (पीजीसीए) द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वच्छ वायु कार्यशाला के समापन पर रविवार को सांसदों से वायु के ‘खतरनाक स्तर’ पर ध्यान देने और इस समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया।
श्री गोगोई ने कहा, “हम वास्तव में संसद सदस्यों को स्वच्छ वायु कार्यशाला के लिए एक साथ आने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं। वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर हमारे देश के लिये एक बढ़ती हुई चिंता का विषय रहा है, और अब समय आ गया है कि हम इसे सामूहिक रूप से संबोधित करें।"
पीजीसीए ने इस 25 और 26 मार्च को इस कार्यशाला का आयोजन विशेष रूप से सांसदों के लिये किया था। कार्यशाला के पहले दिन सांसदों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सीआईआई, शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन एवं टेरी के विशिष्ट क्षेत्र के विशेषज्ञों की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान अपनी राय साझा की। कार्यशाला के दूसरे दिन देश के विभिन्न हिस्सों में खराब वायु गुणवत्ता और मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों को ध्यान में रखते हुए वायु प्रदूषण पर सार-संग्रह जारी किया गया।
श्री गोगोई ने कहा, "यह कार्यशाला हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि हमारे नागरिकों के स्वस्थ भविष्य की खातिर वायु प्रदूषण से निपटने के लिये और अधिक पहल की जायेगी।"
कार्यशाला में श्री गोगोई के अलावा लोकसभा सांसद और पीजीसीए सदस्य प्रद्युत बोरदोलोई सहित समूह के अन्य माननीय सदस्य मौजूद रहे।...////...