वायु सेना का मिग-29 विमान आगरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त
04-Nov-2024 08:13 PM 1691
नयी दिल्ली 04 नवम्बर (संवाददाता) वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को आगरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि विमान का पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार विमान नियमित प्रशिक्षण उडान पर था। पायलट को जैसे ही विमान में तकनीकी खराबी का पता चला उसने विमान को ऐसी जगह पर उतारने की सफल कोशिश की जिससे कि जमीन पर जानमाल का नुकसान न हो। इसके बाद पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं। इस विमान ने पंजाब के आदमपुर वायु सेना स्टेशन से आगरा के लिए उडान भरी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^