वायुसेना की दर्शनीय जीत; विक्ट्री का आत्मसमर्पण
16-Mar-2023 08:38 PM 5013
नयी दिल्ली, 16 मार्च (संवाददाता) फुटबॉल दिल्ली ए-डिवीजन लीग में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही विक्ट्री एफसी को एक चौंकाने वाले मुकाबले में पंजाब हीरोज ने 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। अंबेडकर स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गये दूसरे मैच में भारतीय वायुसेना ने शक्ति फुटबाल क्लब को 4-1 से परास्त किया। विजेता टीम के लिये विवेक कुमार जिको जोरेम सांगा, मोहम्मद दानिश और जीजो जेरोन ने गोल किये, जबकि शक्ति का सांत्वना गोल अमित रावत ने जमाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^