22-Oct-2022 08:59 PM
3408
जयपुर, 22 अक्टूबर (संवाददाता) रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से दिव्यागों के सशक्तिकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चल रहे सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत आज यहां आयोजित दिव्यांग स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
श्री वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 23 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण की गई। कार्यक्रम में श्री पूनियां, सांसद घनश्याम तिवाडी, रामचरण बोहरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं मनोज राजोरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, उप महापौर पुनीत कर्नावट, प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा, हरदेव यादव आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने राजनीति को सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन का एक माध्यम बनाया, देश की राजनीति को एक नई दिशा दी, उसी प्रेरणा से राजस्थान प्रदेश के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिस तरह से रक्तदान का संकल्प लिया है, दिव्यांगों को स्कूटी सौंपकर उन्हें संबल दिया और बेटियों के एक लाख खाते सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राजस्थान प्रदेश में खोले गए हैं, श्री मोदी की प्रेरणा एवं इसी भावना के साथ देशभर में जरूरतमंदों के उत्थान के काम किए जा रहे हैं।...////...