वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को जल्द मिलेगी आरएफआईडी कार्ड की सुविधा
21-Aug-2022 10:48 PM 1441
जम्मू 21 अगस्त (AGENCY) श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए जल्द ही मौजूदा यात्रा पर्ची के स्थान पर रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (आरएफआईडी) सुविधा उपलब्ध करायेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने यूनीवार्ता को बताया कि जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के कटरा आधार शिविर में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर में दर्शन के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं। तीर्थयात्रियों पर नज़र रखने के लिए, विशेष रूप से जो भीड़ में गुम हो जाते हैं या अपने ग्रुप/ परिवार से बिछड़ जाते हैं, जल्द ही एक पूर्ण आरएफआईडी सुविधा की शुरूआत की जाएगी। इसका ट्रायल शुरू हो चुका है और आने वाले सप्ताहों में इसे पूर्ण रूप से जारी किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^