वैश्विक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर जी-20 सहमत
09-Sep-2023 09:51 PM 1837
नयी दिल्ली 09 सितंबर (संवाददाता) जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में सफल रहे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) के वैश्विक स्तर पर उपयाेग के लिए सहमत हो गये हैं। जी-20 के नयी दिल्ली घोषणा पत्र में इसको शामिल किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। घोषणापत्र के फोकस क्षेत्रों में से एक डिजिटल युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए 'डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) का निर्माण' था। इसमें मानव अधिकारों का सम्मान करने, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा, गोपनीयता सुनिश्चित करने और बौद्धिक संपदा अधिकारों को बनाए रखने पर जोर देने के साथ सुरक्षित, विश्वसनीय, जवाबदेह और समावेशी डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इन सिद्धांतों को लचीलेपन को बढ़ावा देने, प्रभावी सेवा वितरण को सक्षम करने और डिजिटल क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक माना गया। इसका एक महत्वपूर्ण पहलू डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम के लिए जी-20 फ्रेमवर्क का समर्थन था, जिसे एक स्वैच्छिक और अनुशंसित ढांचे के रूप में पेश किया गया था। यह ढांचा डीपीआई के जिम्मेदार विकास, तैनाती और शासन का मार्गदर्शन करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह अखंडता और समावेशिता के उच्चतम मानकों का पालन करता है। घोषणापत्र में ग्लोबल डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर रिपॉजिटरी (जीडीपीआईआर) की स्थापना और रखरखाव की भारत की योजना का स्वागत किया गया। यह वर्चुअल रिपॉजिटरी जी-20 सदस्य देशों के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी और संभावित रूप से डीपीआई-संबंधित ज्ञान, प्रथाओं और अनुभवों के स्वैच्छिक साझाकरण को सक्षम करते हुए, इसकी पहुंच को आगे बढ़ाएगी। वैश्विक समावेशिता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप, घोषणापत्र में वन फ्यूचर अलायंस (ओएफए) के भारतीय अध्यक्षता के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया। इस स्वैच्छिक पहल का उद्देश्य क्षमता निर्माण करना, तकनीकी सहायता प्रदान करना और निम्न और मध्यम आय वाले देशों (एलएमआईसी) में डीपीआई के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए पर्याप्त धन सहायता प्रदान करना है। ओएफए को डिजिटल विभाजन को कम करने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक सक्रिय कदम के रूप में पेश किया गया था कि सभी देश डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का लाभ उठा सकें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^