वंदे भारत ट्रेन चलने पर मुरुगन, सौंदर्यराजन ने जताई खुशी
24-Sep-2023 04:32 PM 7467
तिरुनेलवेली,(तमिलनाडु में वन्देभारत एक्प्रेस ट्रेन से), 24 सितंबर (संवाददाता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन तथा पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन ने तिरुनेलवेली तथा चेन्नई के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरु करने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसके लिए श्री मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया है। श्री मुरुगन ने इस रेल सेवा के शुरू होने श्री मोदी का आभार जताया और कहा कि इससे तिरुनेलवेली तथा चेन्नई के बीच यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन में सफर का अवसर मिलेगा और उनकी यात्रा के समय में भी बचत होगी। उनका कहना था कि यह रेलगाड़ी आधुनिक सुविधाओं से युक्त साफ सुथरी तथा अत्यंत सुरक्षित ट्रेन है और इसके शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह बढ़ेगा। श्रीमती सौंदर्यराजन ने कहा कि यह उनके लिए विशेष अवसर है और इसलिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह विशेष रूप से आई हैं। उनका कहना था कि वह इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं और उनका बचपन तिरुनेलवेली में बीता है। शहर के तिरुनेलवेली जंक्शन से उनका विशेष लगाव रहा है और आज उन्हें अपना बचपन भी याद आ रहा है। उन्होंने खुशी जताई कि क्षेत्र के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन से सफर का मौका मिलेगा। तिरुनेलवेली चेन्नई वन्दे भारत ट्रेन तिरुनेलवेली से सुबह 6 चलेगी और विरुदुनागर, मदुरै, डींगुल, तिरुचलापल्ली, विल्लुपुरम, तामिबरम होते हुए दो बजे दोपहर चेन्नई पहुंचेगी। ट्रेन उसी दिन चेन्नई से दो बजकर 50 मिनट पर वापस लौटेगी और रात 10.40 बजे तिरुनेलवेली जंक्शन पर पहुंचेगी। तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही श्री मोदी ने आज 12.30 बजे देश के 11 राज्यों को जोड़ते हुए गंतव्य तक पहुंचने वाली कुल नौ वन्दे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरुनेलवेली चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रास्ते मे आज जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया इसलिए ट्रेन उन स्टेशनों पर भी रुकी जो इसके नियमित ठहराव में शामिल नहीं हैं। ट्रेन के स्वागत के लिए रास्ते में लोगों की जबरदस्त भीड़ थी जिसे देखते हुए जगह-जगह ट्रेन को रोकना पड़ा और लोगों ने उत्साहपूर्वक ट्रेन का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने जिन नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया उनमें उदयपुर- जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस,तिरुनेलवेली-मदुरै- चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस,विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कासरगोड- तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सेप्रेस,राउरकेला-भुवनेश्वर- पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस तथा जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^