10-Nov-2024 08:11 PM
7322
गया, 10 नवंबर (वार्ता )बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि 2005 के पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था, जो लोग शासन में थे उन लोगों ने कोई काम नहीं किया।
मुख्यमंत्री श्री कुमार आज गया जिले के बेलागंज पड़ाव पर मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।मुख्यमंत्री का स्वागत लोगों ने फूल-माला पहनाकर किया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में हमलोग सरकार में आए थे, उसके पहले क्या स्थिति थी ? आपको पता है।वर्ष 2005 में शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था, जो लोग शासन में थे, उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ वोट लेने का काम किया. जब हमलोगों को मौका मिला तो, हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए सर्वांगीण काम किया।...////...