मुंबई, 05 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म बवाल का टीजर रिलीज हो गया है।नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म 'बवाल' के टीजर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी दिखाई गई है। एक- दूसरे को डेट करने की बीच दोनों अलग हो जाते हैं। कुछ दिन पहले ही बवाल का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें जाह्नवी और वरुण के बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म 'बवाल' के टीज़र में अजय (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) के बीच प्यारे और उभरते रोमांस की झलक दिखाई देती है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित बवाल प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।...////...