12-Oct-2023 05:44 PM
1519
नयी दिल्ली 12 अक्टूबर (संवाददाता) आईटीसी लिमिटेड का घरेलू लक्जरी चॉकलेट ब्रांड फैबेल एक्सक्विज़िट चॉकलेट्स ने 'वसुधैव कुटुंबकम' - द वर्ल्ड इज वन फैमिली' की भावना से प्रेरित होकर अपना नवीनतम नवाचार - फैबेल वन अर्थ कलेक्शन आज पेश किया।
फैबेल ने ऑस्ट्रेलियाई खाद्य समीक्षक और टीवी प्रेजेंटर शेफ एंडी एलन के साथ रणनीतिक सहयोग से वैश्विक स्वादों और संस्कृतियों के इस मिश्रण का अनावरण किया है। सिग्नेचर लक्ज़री चॉकलेट हस्तनिर्मित है। इसमें 10 ट्रफ़ल्स शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक दुनिया भर के देशों - अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के विविध स्वादों का सार है।...////...