वीई कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़ी
02-Dec-2024 08:19 PM 8151
नयी दिल्ली 02 दिसंबर (संवाददाता) वॉल्वो समूह और आयशर मोटर्स लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) के इस वर्ष नवंबर में वाहनों की बिक्री इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 5194 इकाई के मुकाबले 7.3 प्रतिशत बढ़कर 5574 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों ने नवंबर 2024 में 5359 इकाइयों की बिक्री दर्ज की जबकि नवंबर 2023 में यह 4989 इकाई रही थी और यह 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इसी तरह घरेलू सीवी बाजार में आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों ने 4686 इकाइयों की तुलना में 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4957 इकाई हो गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^