वीके सक्सेना ने जल संकट पर केजरीवाल को लिखा खुला पत्र
16-Apr-2024 11:26 PM 2910
नयी दिल्ली 16 अप्रैल (संवाददाता) दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज एक खुला पत्र लिखकर जल संकट के लिए आप सरकार की विफलता को ज़िम्मेदार ठहराया। श्री सक्सेना ने श्री केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में आपसे सीधा संवाद संभव नहीं है इसलिए खुला पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को उजागर कर मंत्री आतिशी ने नौ साल से अधिक की अपनी ही सरकार को दोषी ठहराया है। उनका नोट प्रथम दृष्ट्या अपनी ही सरकार की पिछले लगभग 10 वर्षों की निष्क्रियता और अक्षमता की स्वीकारोक्ति है। उपराज्यपाल ने कहा की कैबिनेट मंत्री आतिशी का पत्र मुझ तक पहुंचने से पहले सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंच चुका था। पूर्वी दिल्ली में हुई महिला की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को उन्होंने अपने संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए चुना है। ऐसे उदाहरण साल-दर-साल पिछले दस सालों में मीडिया में व्यापक रूप से रिपोर्ट किए गए हैं। राजधानी में पानी की समस्या, विशेषकर उन बस्तियों में जहां गरीब लोग रहते हैं, पिछले दशक में और भी गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों की निष्क्रियता और अकुशलता को विज्ञापनों और नारों से छुपा दिया गया है। निश्चित रूप से वर्तमान परिस्थितियों में आप चिंतन और आत्मनिरीक्षण के अलावा बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि श्री सक्सेना ने यह पत्र दिल्ली सरकार में मंत्री सुश्री आतिशी के पत्र के सामने आने के बाद लिखा है। दरअसल शाहदरा में पानी भरने को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की जान चली गई थी। इसके बाद आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा था। पत्र में आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को निलंबित करने की मांग की थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^