15-Sep-2021 08:50 PM
3926
पुलिस हिरासत में वाहन चोरी के आरोपी की मौत, टीआई सहित चार सस्पेंड
डीजीपी और एसपी खण्डवा तीन सप्ताह में दें जवाब
खण्डवा जिले में वाहन चोरी के आरोप में हिरासत में लिये गये एक युवक की पुलिस हिरासत मे संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने मौत का कारण सांस लेने में तकलीफ बताया, तो एफएसएल व पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों की टीम ने गला घोंटकर मारने की आशंका जताई है। वहीं, किशन निवासी ग्राम डाल्याखेड़ी भोगांवा निपानी के परिजनों ने पुलिस द्वारा किशन को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद गृहमंत्री ने मांधाता थाने के टीआई, दो आरक्षकों एवं एक अन्य को निलंबित कर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, खण्डवा से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
mp human rights..///..vehicle-theft-accused-dies-in-police-custody-four-suspended-including-ti-317480