03-Jul-2023 09:19 AM
8494
कराकस, 03 जुलाई (संवाददाता) वेनेजुएला वायु सेना का एसयू-30 एमके2 लड़ाकू विमान मिरांडा राज्य में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक पायलट की मौत हो गयी है।
वेनेजुएला के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दोनों पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन उनमें से एक पायलट की गिरने के बाद मौत हो गई।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पांच जुलाई को स्मारक परेड की तैयारी में बोलिवेरियन सैन्य हवाई अड्डे से संबंधित एसयू-30 एमके2 विमान, टेल नंबर 3363, लगभग 9.45 बजे (13:45 जीएमटी) के दौरान बोलिवेरियन राज्य मिरांडा के गुआइकाइपुरो नगर पालिका, पैराकोटोस जिले के मैताना सेक्टर में दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया।
बयान में कहा गया है कि पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन उनमें से एक की जमीन पर गिरने से मौत हो गई।...////...