छत्‍तीसगढ़ में 12 अक्टूबर तक चलेगा ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर का सत्यापन
23-Sep-2021 10:33 AM 2962
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण, आनलाइन पंजीयन, डाटा संग्रहण और सत्यापन का काम 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सर्वेक्षण कर क्वांटीफायबल डाटा एकत्रित करने के लिए गठित आयोग के पदाधिकारी बिलासपुर संभाग के दौरे पर थे। आयोग के अध्यक्ष छबिलाल पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनसंख्या में इन वर्गों का सही डाटा शासन को उपलब्ध करा सके यह आयोग का उद्देश्य है। एप के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों को खाद्य विभाग के राशनकार्ड में उपलब्ध डाटा के अनुसार सत्यापन किया जाएगा। आयोग के सचिव बीसी साहू ने बताया कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित तथा जनजाति विभाग की ओर से 10 अगस्त 2020 को जारी पात्रता अनुसार घोषित जातियां शामिल होंगी। इसमें मुस्लिम धर्मावलंबी के अंतर्गत कुछ जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत शामिल किया गया है। सर्वेक्षण इकाई ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में वार्ड को निर्धारित किया गया है। आवेदन मोबाईल एप के अलावा लोक सेवा केंद्र, च्वाइस सेंटर या ग्राम पंचायतों में जमा करा सकते है। OBC Verification..///..verification-of-obc-and-financially-weak-will-run-till-october-12-in-chhattisgarh-319045
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^