18-Feb-2025 11:34 PM
6319
नयी दिल्ली 18 फरवरी (संवाददाता) केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य तथा विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि विचारशील बुनियादी ढाँचा प्रकृति की रक्षा करते हुए प्रगति को आगे बढ़ा सकता है।
श्री खट्टर ने मंगलवार को यहां ग्रीन मेट्रो सिस्टम्स – द फ्यूचर ऑफ अर्बन मोबिलिटी विषय पर आयोजित दिल्ली मेट्रो के 5वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कहा, "जैसे-जैसे मानवता आगे बढ़ रही है, हमारे नवाचार अक्सर प्रकृति से संघर्ष कर रहे हैं, जिससे उन्नति और जोखिम दोनों सामने आ रहे हैं। वैश्विक तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि वैश्विक चिंता का कारण बन गई है, जिसने विभिन्न देशों को पेरिस समझौते जैसे अन्य समझौतों के तहत एकजुट होने के लिए प्रेरित किया है। भारत ने भी 2070 तक शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने की प्रतिबद्धता जताई है, जो इसके विकास को स्थिरता से जोड़ता है।" उन्होंने कहा, "शहरीकरण और औद्योगीकरण ने प्रदूषण बढ़ाया है, लेकिन दिल्ली मेट्रो जैसी पहल ने पर्यावरणीय प्रभाव को काफी कम कर दिया है, जो दर्शाता है कि विचारशील बुनियादी ढाँचा प्रकृति की रक्षा करते हुए प्रगति को आगे बढ़ा सकता है।...////...