28-Jul-2024 08:47 PM
1572
नयी दिल्ली,28 जुलाई (संवाददाता) देश भर में निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उदेश्य से शिक्षा मंत्रालय सप्ताहिक कार्यक्रम “शिक्षा शपथ” के जरिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ मना रहा है, जिसके सातवें दिन देश भर के विद्यालयों में विद्यांजलि और तिथि भोजन पहल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है।
शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित एक स्कूल स्वयंसेवक प्रबंधन कार्यक्रम, विद्यांजलि, का शुभारं सात सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों को मजबूत करना और समुदाय, निगमित सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) और देश भर में निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।...////...