14-Dec-2023 06:18 PM
7741
अजमेर 14 दिसम्बर ( वार्ता ) राजस्थान विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष वासूदेव देवनानी ने कहा है कि वे सदन में परस्पर आपसी सहमति बनाते हुए विधानसभा की गरीमा के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करेंगे ताकि राजस्थान नये विकास की ओर आगे बढ़ सके।
श्री देवनानी आज जयपुर से बगरू, किशनगढ़ के रास्ते अजमेर की ओर भूणाबाय में अजमेर जिला भारतीय जनतापार्टी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय को "प्रणाम" करते हुए मीडिया से कहा कि' वे अब आगे की पारी शुरु करेंगे।' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ राज्य नेतृत्व अध्यक्ष सी. पी. जोशी, प्रभारी अरूणसिंह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास मुझ जैसे कार्यकर्ता पर व्यक्त किया गया है , मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ खरा उतरूंगा । वे यह कहते रूआंसे भी हो गये कि जो कभी कालेज में पढ़ाने का काम किया करता था , उसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।...////...