22-Mar-2022 10:42 PM
7220
रांची, 22 मार्च (AGENCY)झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन आज सदन ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की अनुदान मांग को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी।
विधानसभा में भोजनावकाश के बाद अनुदान मांग पर भाजपा के अनंत ओझा द्वारा लाये गये कटौती प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के कई सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया।
इससे पहले एनजीटी का हवाला देकर पत्थर खदानों और क्रशरों के सीटीओ रद्द करने और फिर कुछ को कंसेट टू ऑपरेट की अनुमति दिये जाने के मामले पर वन पयार्वरण एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग के प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन सदन में बुरी तरह से घिरते नजर आये। इस मामले में सरकार के जवाब से असंतुष्ट विधायक सरयू राय और भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। विधायक श्री राय ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनजीटी के आदेश का हवाला देकरं पर्यावरणीय स्वीकृति के शर्ताे के उल्लंघन के आधार पर सीटीओ रद्द करने से संबंधित सवाल उठाया और उन्होंने पूछा कि बोर्ड द्वारा एनजीटी के किन निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में सीटीओ रद्द किया गया और किन शर्त्तों को पूरा करने के बाद कुछ को कंसेट टू ऑपरेट की अनुमति दी गयी। उन्होंने कहा कि जबकि बोर्ड सचिव को ना तो सीटीओ रद्द करने और न ही कंसेट टू ऑपरेट की अनुमति देने का अधिकार है, यह अधिकार सिर्फ बोर्ड के पास हैं। फिर कैसे बोर्ड सचिव ने उक्त कार्रवाई की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने गोलमोल जवाब दिया।...////...