विधायक आवासों में सुरक्षा एवं सुविधाओं के व्यापक प्रबन्ध: देवनानी
06-May-2024 11:02 PM 2692
जयपुर, 06 मई (वार्ता ) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधायक आवासों में सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं के व्यापक प्रबन्ध किये जा रहे है। श्री देवनानी ने उनकी अध्यक्षता में सोमवार को यहां विधानसभा में हुई गृह समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवासों के संबंध में दिशा-निर्देशों का निर्धारण किया गया है। परिसर में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिसर में एसबीआई बैंक का एटीएम जयपुर डेयरी द्वारा सरस पार्लर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथी चिकित्सालय और सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा डिपार्टमेंन्टल स्टोर का संचालन शीघ्र ही आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि विधायकों और उनके परिजनों के लिए सुविधाओं के म‌द्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र किये जाने के निर्णय बैठक में लिये गये है। श्री देवनानी ने बताया कि विधायकों एवं उनके परिजनों के लिए विधायक आवास परिसर में जिम और तरणताल का भी संचालन किया जा रहा है। इनमें महिलाओं के लिए अलग से समय तय किया गया है। विधायकों के अतिथियों के लिए अतिथिगृह का संचालन होगा। श्री देवनानी ने बताया कि विधायक आवासों में से 137 आवासों का आवंटन विधायक को कर दिया गया है। इसमें से 112 विधायक ने आंवटित आवास का कब्जा भी ले लिया है। अभी 25 विधायक शीघ्र ही आंवटित आवास का कब्जा ले लेंगे। उन्होंने बताया कि आवासों के संबंध में गृह समिति ने दिशा-निर्देश तय किये है। फ्लैटों के लिए दिशा-निर्देशों को लागू करवाने के लिए ब्लॉकवार प्रबंधन समिति का गठन किया जायेगा। प्रबंधन समिति में ब्लॉक में निवास करने वाले विधायकगण के साथ विधानसभा सचिवालय के संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे। परिसर के कॉमन एरिया में सफाई व्यवस्था व सहायकों का पुलिस सत्यापन समिति द्वारा कराया जायेगा। पालतू जानवर के लाइसेंस व उनको पालने के लिए नगर निगम के निर्धारित नियम लागू होंगे। परिसर में धूम्रपान, विज्ञापन प्रकाशन, छतों पर प्रवेश और खुले कॉमन एरिया में समारोह का आयोजन किया जाना निषेध रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से विधायक आवास परिसर में आने वाले आगन्तुक को अपना परिचय पत्र साथ में लाना होगा और द्वार पर रखे गये रजिस्टर में एन्ट्री करना भी अनिवार्य किया गया। संबंधित फ्लैट में निवास करने वाले व्यक्ति से इन्टरकाम पर प्राप्त निर्देश के बाद ही आगन्तुकों को प्रवेश दिया जायेगा। श्री देवनानी ने बताया कि विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आवास परिसर में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। श्री देवनानी ने बताया कि छः मंजिला बनाये गये 160 फ्लैट्स में विधायकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। परिसर में कॉमन ऐरिया (पार्किंग, ड्राईव-वे, बेसमेंट) में 80 से अधिक हाई रेंज के सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है। परिसर में डबल बेसमेंट में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आगन्तुकों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में स्वागत कक्ष, वैटिग लॉन्च, एडमिनिस्ट्रेटिव मीटिंग हॉल, मल्टी परपज हॉल, कॉन्फ्रेस हॉल, ड्राईवर डोरमेट्री कक्ष, लिफ्ट और सर्विस लिफ्ट की व्यवस्था की गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^