11-Sep-2024 10:22 PM
6969
चंडीगढ़, 11 सितंबर (संवाददाता) हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार को अम्बाला छावनी विधानसभा से नामांकन पत्र भरा।
नामांकन से पहले रोड शो में अम्बाला छावनी का पूरा जन-सैलाब उमड़ पड़ा और ‘अनिल विज जिंदाबाद’ के नारों से पूरी अम्बाला छावनी गूंज उठी। हजारों की संख्या में उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं के साथ अंबाला छावनी के बाजारों में रोड शो जहां से भी निकला वहां श्री विज का आम जनता, बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों, बाजार एसोसिएशनों द्वारा फूलों की बरखा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री विज ने कहा कि जैसा उत्साह आज देखने को मिला, उससे इस बार पहले से कई ज्यादा मतों से जनता विजयी कराएगी।...////...