27-Nov-2023 08:42 PM
11386
कानपुर 27 नवंबर (संवाददाता) विजय मर्चेंट ट्राफी अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये माधव वशिष्ठ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा सोमवार को कर दी गयी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अनुसार यूपी टीम अपना पहला मैच बड़ौदा के खिलाफ एक दिसंबर को खेलेगी। टीम के अन्य सदस्यों में ध्रुव सेन,भावी शर्मा,वियानजत राणा,शिवांश सचान,अनमोल नौशरण,कार्तिकेय सिंह,वंश निगम,मो अयान,अर्जुन त्यागी,हर्षवर्धन भारद्वाज,याहया रिजवी,कुशाग्र जायसवाल,इशान पांडेय,कार्तिकेय वाष्णेय,जय कुमार केसरी,शांतनु सिंह और अर्पित मलिक शामिल हैं।...////...