विजय ने की टीएएसएमएसी में 1,000 करोड़ रुपये की अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग
16-Mar-2025 11:59 PM 6843
चेन्नई, 16 मार्च (संवाददाता) कॉलीवुड अभिनेता विजय की तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने रविवार को राज्य के स्वामित्व वाले तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उजागर किए गए कथित 1,000 करोड़ रुपये की अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग की। आज यहां जारी एक बयान में कहा गया कि केवल गहन जांच से ही इस घोटाले में छोटी मछलियों से लेकर बड़ी व्हेल तक की संलिप्तता सामने आएगी। उन्होंने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)के वर्ष 2026 के विधानसभा चुनावों में 200 सीटें जीतने के दावे पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वे ऐसी अनियमितताओं से मिले पैसे का इस्तेमाल करके ही ऐसे दावे कर रहे हैं। श्री विजय ने हालांकि कहा कि सत्ता बरकरार रखने की द्रमुक की योजना साकार नहीं होगी और लोग 2026 के चुनावों में उसे सत्ता से बेदखल कर देंगे। उल्लेखनीय है कि ईडी ने कई निजी डिस्टिलरी और टीएएसएमएसी कार्यालय के परिसरों में तीन दिनों तक छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने कहा कि शहर और तमिलनाडु भर में कई निजी डिस्टिलरी और टीएएसएमएसी मुख्यालय के परिसरों में की गई तलाशी में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। इस अनियमितता में धोखाधड़ी करने वाले डिस्टिलरी और बॉटलिंग फर्मों के बीच मिलीभगत सामने आई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^