25-Apr-2025 10:10 AM
7668
मुंबई, 25 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा की आने वाली वेबसीरीज मटका किंग की शूटिंग पूरी हो गयी है।नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित वेब सीरीज मटका किंग 1960 के दशक की मुंबई की दुनिया और मटका जुए की रोमांचक कहानी पर आधारित है। विजय वर्मा इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास मटका केक की तस्वीर शेयर कर शूटिंग पूरी होने की खुशी जाहिर की। विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मटके की तस्वीर लगाई, जिस पर लाल कपड़ा ढका हुआ है। विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर मटका के आकार के केक की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मटका किंग रैप्ड!"इस सीरीज में विजय के अलावा कृतिका कामरा, साईं ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'मटका किंग' को सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने बनाया है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।...////...