विजयन 2,400 करोड़ रुपये की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना की शुुरूआत करेंगे
19-Aug-2023 08:44 PM 8920
कोच्चि, 19 अगस्त (संवाददाता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन रविवार को 2,400 करोड़ रुपये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना (केएसडब्ल्यूएमपी) के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। शहरी कचरा सफाई अभियान ‘मालिन्य मुक्तम नवकेरलम’ के तहत चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य प्राप्ति के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। स्थानीय स्वशासन एवं उत्पाद शुल्क मंत्री एम.बी. राजेश इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कानून और उद्योग मंत्री पी राजीव आर्किटेक्ट जी. शंकर विकसित सामग्री संग्रह सुविधाओं (एमसीएफ) और संसाधन पुनर्प्राप्ति सुविधाओं (आरआरएफ) के लिए एक नए डिजाइन का अनावरण करेंगे। नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीसन केएसडब्ल्यूएमपी द्वारा विकसित एक नया शिकायत निवारण तंत्र का शुभारंभ करेंगे। श्री राजेश ने विश्व बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के सहयोग से केएसडब्ल्यूएमपी द्वारा की जा रही महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य भर में 93 शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) के लिए अगले 25 वर्षों के लिए प्रबंधन टिकाऊ ठोस अपशिष्ट पर अपने ब्लूप्रिंट के साथ सामने आएंगे। कम से कम 31 यूएलबी ने पहले ही दस्तावेज़ तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य की 87 नगर पालिकाएं और छह निगम 300 करोड़ रुपये की उप-परियोजनाएं शुरू करेंगे, जो ठोस-अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उन्हें मिलने वाले कुल अनुदान का एक-चौथाई है। उन्होंने कहा, “परियोजनाएं विश्व स्तरीय होंगी और एक साल में पूरी हो जाएंगी।” केएसडब्ल्यूएमपी के पहले चरण को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, जिसमें घर से कचरा संग्रहण का प्रतिशत 48 से बढ़कर 78 हो गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^