16-Jul-2023 05:53 PM
5946
बड़वानी, 16 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश के चहुमुखी विकास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से परेशान होकर कांग्रेस उन पर व्यक्तिगत हमले कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रही है।
श्री चौहान विकास पर्व की शुरुआत में धार जिले के कुक्षी के उपरांत बड़वानी जिले के नागलवाड़ी में दो बड़ी सिंचाई परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के चलते कांग्रेस परेशान होकर ‘का बा’ गाने, वीडियो आदि बनवा रही है और उन्हें शकुनी और कंस मामा कह रही है। वे इस दुबले पतले आदमी से परेशान है कि इसके रहते उनकी सरकार नहीं बन पा रही है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से पूछा कि वह शकुनी या कंस मामा है क्या, इस पर विशाल जनसभा ने करतल ध्वनि करते हुए नकारात्मक उत्तर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने तो भाजपा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी और आवश्यक योजनाओं को बंद कर दिया था। उन्होंने बड़वानी जिले के नागलवाड़ी स्थित भीलट देव मंदिर क्षेत्र को अद्भुत धर्म क्षेत्र निरूपित करते हुए कहा कि इसे भी महाकाल लोक की तरह ‘भीलट देव लोक’ बना कर विकसित किया जायेगा।
उन्होंने बड़वानी जिले के आज के दिन को ऐतिहासिक दिन निरूपित करते हुए कहा पश्चिम निमाड़ में नर्मदा के पानी लाने को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेता असंभव मानते थे, लेकिन हमने विभिन्न परियोजनाओं को मूर्त रूप देकर बड़वानी तथा खरगोन जिले में नर्मदा का पानी लाकर किसानों को समृद्ध बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजा नवाब और कांग्रेस ने प्रदेश में मात्र 7:30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित किया था जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पानी पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र सिंचित होने से किसान समृद्ध होता है।
श्री चौहान ने कांग्रेस शासनकाल में सिंचाई सड़क और बिजली की स्थिति के मुकाबले वर्तमान स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में अंधेरा था, आज चौतरफा उजाला है। उन्होंने बालिकाओं महिलाओं विद्यार्थियों और किसानों से संबंधित कई योजनाओं के बारे में विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा की सभी की स्थिति में बड़ा परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटी अब बोझ नहीं वरदान बन चुकी है और वह लखपति पैदा हो रही है।
उन्होंने लाडली लक्ष्मी, कन्यादान और लाडली बहना योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि प्रदेश में महिलाएं मजबूर नहीं मजबूत बने और उन्हें अगले 5 वर्षों में 10 हजार रुपए प्रति महीने तक की आमदनी प्राप्त हो। उन्होंने कांग्रेस के 16 प्रतिशत ब्याज देने के मुकाबले भाजपा द्वारा 0 प्रतिशत पर किसानों को ब्याज पर कर्ज दिए जाने और किसान सम्मान निधि का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनके विकास के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने पर विपक्ष कई तरह के आरोप लगा रहा है, जबकि भाजपा सरकार एक लाख शासकीय नौकरियां दे रही है और इसके बाद 50 हजार पद और प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों और युवाओं के रोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार उनकी भविष्य को संवार रही है।
श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अद्भुत और अभूतपूर्व नेता निरूपित किया और कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने तेजी से तरक्की की है। उन्होंने कहा कि देश के लिए यह काम करने के लिये श्री मोदी के साथ, प्रदेश के लिए काम करने के लिये शिवराज के साथ और विकास के लिए काम करने के लिए भाजपा के साथ चलें। उन्होंने स्पष्ट किया जो हमारे साथ हैं हम भी उसी का साथ देंगे।
मुख्यमंत्री ने 1173 करोड़ रुपए लागत से बड़वानी जिले की नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और 155.72 करोड रुपए लागत की पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया। नागलवाड़ी परियोजना से बड़वानी जिले के 50 तथा खरगोन जिले के 74 गांव सिंचित होंगे।
उन्होंने बड़वानी जिले के अंजड़ तहसील के तलवाड़ा डेब में हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी के लिए धरनारत ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस सत्र से वहां हायर सेकेंडरी स्कूल खोल दिया जाएगा।
श्री चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में नागलवाड़ी परियोजना में कई स्थानों पर लीकेज होने की बात पर कहा कि इतनी बड़ी परियोजना में थोड़ा बहुत लीकेज तो होगा, उसे भी तत्काल सुधार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि पानी आ रहा है।...////...