विकसित देशों का औसत कमाई वाला, भारत के बड़े अमीर से ज्यादा कार्बन प्रदूषण करता है: सीईईडब्ल्यू
28-Nov-2023 06:41 PM 5725
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (संवाददाता) काउंसिल ऑन एनर्जी, इनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) के नए अध्ययन के अनुसार, कई विकसित देशों में औसत आय वाले एक व्यक्ति का कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन अर्जेंटीना, ब्राजील, भारत और आसियान क्षेत्र जैसे विकासशील देशों की जनसंख्या में शीर्ष 10 प्रतिशत अमीरों की श्रेणी के किसी व्यक्ति के कार्बन उत्सर्जन से कहीं ज्यादा है। सीईईडब्ल्यू द्वारा मंगलवार को यहां इस बारे में जारी एक अध्ययन रिपोर्ट ‘द इमीशन डिवाइड: इनएक्विलिटी एक्रॉस कंट्रीज एंड इनकम क्लासेज’ के अनुसार सऊदी अरब, अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया में कम आय वर्ग की 10 प्रतिशत आबादी में शामिल किसी भी व्यक्ति का कार्बन उत्सर्जन भारत, ब्राजील या आसियान क्षेत्र के सबसे गरीब वर्ग के व्यक्ति की तुलना में 6 से 15 गुना ज्यादा होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^