राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि आज हमारा देश इतिहास के ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां से वह अपने सामर्थ्य से आश्वस्त होकर भविष्य की ओर तेजी से छलांग लगाने को तैयार है| उन्होंने कहा की देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी ही विकसित भारत संकल्प यात्रा है| हर परिवार को विकसित करने की गारंटी को आखरी व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास “विकसित भारत संकल्प यात्रा” है| उन्होंने प्रबुद्धजन का आह्वान किया है कि वे यात्रा के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे|