विक्की कौशल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेंगी सारा अली खान
08-Apr-2023 01:56 PM 5583
मुंबई, 08 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अभिनेता विक्की कौशल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेगी।मैडॉक बैनर तले बनी फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का नाम 'जरा हटके जरा बचके' या 'घर घर की बात' में से एक हो सकता है। यह एक फैमिली फिल्म है। इसमें विक्की इंदौर के युवा के रोल में हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए हिंदी को इंदौरी टोन में बोलने का लहजा भी सीखा है। सारा का किरदार प्रॉपर इंदौर से नहीं रखा गया है। विक्की और सारा की इस फिल्म थिएटर्स में ही रिलीज करने की तैयारी है। इन दिनों फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। इसी साल मई से जून में क्लियर विंडो मिलने पर फिल्म को रिलीज करने की तैयारी चल रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^