विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित स्टारर फिल्म सास ससुर बिन अंगना ना सोहे का ट्रेलर रिलीज
14-Aug-2024 03:06 PM 1766
मुंबई, 14 अगस्त (वार्ता )अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री ऋचा दीक्षित की आगामी फिल्म सास ससुर बिन अंगना ना सोहे का ट्रेलर रिलीज हो गया है।फिल्म सास ससुर बिन अंगना ना सोहे में सास-बहू के रिश्तों की उलझनों और बंटवारे के दंश को मानवीय दृष्टिकोण से दर्शाया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अनंत सिंघल हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक कन्हैया एस. विश्वकर्मा हैं। विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि इस फिल्म की कहानी बेहद मजबूत है और यह दर्शकों को रिश्तों की अहमियत को समझाने का काम करेगी। इसमें एक बहू और उसके ससुराल के रिश्तों को जिस तरह से दिखाया गया है, वह हर घर की कहानी हो सकती है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को अपने दिल से लगाएंगे और इससे जुड़ाव महसूस करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सास ससुर बिन अंगना ना सोहे बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी और दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल करेगी। वहीँ, ऋचा दीक्षित ने फिल्म "सास ससुर बिन अंगना ना सोहे" के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी बहुत ही भावनात्मक और दिल को छूने वाली है, जिसमें उन्होंने एक बहू की भूमिका निभाई है जो पारिवारिक बंटवारे के दर्द से गुजर रही है। ऋचा ने फिल्म के निर्देशक कन्हैया एस. विश्वकर्मा और अपने सह-कलाकारों की भी सराहना की और कहा कि सभी ने अपने किरदारों में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म का निर्माण एज शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि विनोद मिश्रा, रीना रानी, प्रेम सिंह, सोनाली मिश्रा, प्रीति मौर्य, रितु पांडे, और समर्थ चतुर्वेदी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कांसेप्ट और प्रोजेक्ट डिजाइनिंग देव पांडेय ने की है। कहानी, पटकथा और संवाद सभा वर्मा ने लिखे हैं, और संगीत साजन मिश्रा ने दिया है। फिल्म में प्यारेलाल यादव और सभा वर्मा के लिखे गीत हैं। छायांकन आर.आर. प्रिंस ने किया है, और संकलन का काम गुर्जंट सिंह ने संभाला है। फिल्म के अन्य प्रमुख क्रू सदस्यों में नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक राम बाबू ठाकुर, और साउंड डिजाइनर धीरज पुजारी शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^