16-Jul-2022 01:07 PM
8404
नयी दिल्ली, 16 जुलाई (AGENCY) देश में शनिवार को विमानन ईंधन(एटीएफ) के दाम 2.2 प्रतिशत कम किये गये हैं और यह आज से प्रभावी हो गया है।
तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की अधिसूचना के अनुसार एटीएफ में गिरावट के बाद घरेलू उड़ानों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 1,38,147.93 रुपये, कोलकाता में 1,44,575.71 रुपये, मुंबई में 1,37,095.74 रुपये और चेन्नई में 1,43,212.25 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है।
इस वर्ष इटीएफ की कीमतों में यह दूसरा संसोधन है। हर माह की एक और 16 तारीख को इसकी कीमतों की समीक्षा की जाती है जिसमें 01 जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुयी है।...////...