विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडेय की फिल्म सिया का ट्रेलर रिलीज
25-Aug-2022 02:48 PM 6744
मुंबई, 25 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह और अभिनेत्री पूजा पांडेय की आने वाली फिल्म सिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है।मनीष मुंद्रा के निर्देशन में बनी फिल्म सिया एक छोटे से शहर की लड़की की कहानी है जो सभी बाधाओं का सामना करते हुए न्याय के लिए लड़ने का फैसला करती है और शातिर पुरुष प्रधान व्यवस्था के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करती है। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडेय की मुख्य भूमिका है।मनीष मुंद्रा ने कहा, “फिल्म सिया रेजिलेंस और धैर्य की कहानी है। यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों के पीछे पाखंड से भी संबंधित है। जहां दुनिया भर में ये अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे समय में यह एक ऐसी महत्वपूर्ण कहानी है। मुझे उम्मीद है कि सिया इस विषय पर महत्वपूर्ण बातचीत और संवाद को बढ़ावा देगी और दर्शक फिल्म की प्रासंगिकता को समझेंगे और इसका समर्थन करेंगे।”विनीत कुमार सिंह ने कहा, “मुझे हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण भूमिका पसंद है और सिया उनमें से एक है। मनीष मुंद्रा के साथ काम करने का अनुभव हमेशा से ही शानदार रहा है क्योंकि मैंने उनके साथ इससे पहले भी तीन फिल्में की हैं, लेकिन बतौर निर्देशक यह हमारी पहली फिल्म है, और उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का हिस्सा बन मुझे बेहद खुशी हो रही है।”पूजा पांडेय ने कहा, “ सिया लाइफटाइमयह जीवन भर की भूमिका है। एक कलाकार के तौर पर इसने मेरे हर पहलू को चुनौती दी है। मुझे उम्मीद है कि मैंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है और दर्शक निश्चित रूप से खुद को कनेक्ट कर पाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^