विनीत कुमार सिंह ने रंगबाज 3 के लिए बढ़ाया 10 किलो वजन
19-Jul-2022 04:05 PM 3859
मुंबई, 19 जुलाई (AGENCY) अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने अपनी आने वाली वेबसीरीज रंगबाज 3 के लिये 10 किलो वजन बढ़ाया है। सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा लिखित, सचिन पाठक द्वारा निर्देशित और जेएआर पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'रंगबाज़ - डर की राजनीति' में विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह लीड रोल में होंगे। इस शो का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे हैं।इस 6-एपिसोड की सीरीज में गीतांजलि कुलकर्णी, सुधन्वा देशपांडे, अशोक पाठक, सोहम मजूमदार, प्रशांत नारायणन जैसे कुछ और एक्टर्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं।हरून शाह बेग (साहेब) का किरदार निभा रहे विनित कुमार सिंह इस सीरीज में बिहार के स्माल टाउन मिडल क्लास फैमिली से हैं जो बहुत ही पावरफुल और इनफ्लुएंशियल इंसान बन जाता है। रंगबाज 3 के लिए विनीत कुमार सिंह ने 10 किलो तक वजन बढ़ाया है। विनीत कुमार सिह ने कहा, “इस रोल के लिए दस किलो वजन बढ़ाना काफी मुश्किल था लेकिन यह किरदार की मांग थी और मैं जो भूमिका निभा रहा था, उसे देखना मेरे लिए बहुत जरूरी था। मुझे किरदार के लिए सख्त आहार और कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी। लेकिन यह एक शानदार सफर रहा है और मैं सीरीज के रिलीज होने के लिए एक्साइटेड हूं। यह एक डार्क, कॉम्प्लेक्स और साथ ही एक भावपूर्ण किरदार है और मुझे इसे निभाने में बहुत मजा आया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^