29-Jul-2022 10:46 PM
1716
इटावा, 29 जुलाई (AGENCY) पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्ष की भूमिका का सही से निर्वहन करें और ऐसा वह उम्र में बड़ा होने के नाते सलाह दे रहे हैं।
सिंचाई विभाग के सर्किट हाउस मे पत्रकारो से बातचीत मे श्री कठेरिया ने कहा कि अखिलेश यादव को विपक्ष की भूमिका को सही से ढंग से निर्वाहन नही कर रहे है । इसलिए उम्र में बड़ा होने के नाते उनकी सलाह है कि सपा प्रमुख विपक्ष की भूमिका का सही से निर्वाहन करने मे जुटे ।
उन्होने कहा कि अखिलेश के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बुराई और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की तारीफ के सिवाय कोई मुद्दा नहीं है। कि राज्य में कोई भी किसान किसी भी तरह से मांग नहीं कर रहा है लेकिन अखिलेश किसान का नाम ले कर लगातार मांग करने में जुटे हुए है।
भाजपा सांसद ने कहा कि सपा प्रमुख अपने राजनीतिक जीवन का अध्ययन करें, तो उनके पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बुराई के अलावा कोई तीसरा काम बचा नहीं है । असलियत मे वो इससे वह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया । इटावा से होते हुए यह एक्सप्रेस वे भी निकला है । अब चंबल एक्सप्रेस वे कोटा राजस्थान से निकलकर इटावा मे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 284 किलोमीटर मील पर जुड़ेगा । इससे कई जनपदों को लाभ मिलेगा ।
कठेरिया ने कहा कि काफी समय से मांग कर रहे थे चंबल का क्षेत्र पिछड़ा होने की वजह से इसको भी बुंदेलखंड की तरह से विशेष दर्जा दिया जाए, यमुना और चंबल का क्षेत्र पिछड़ा होने की वजह से रोजगार की दिशा में बड़ा उपक्रम प्रारंभ हो । चंबल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की वजह से यहां औद्योगिक दृष्टि से बड़ा उपक्रम शुरू किया जाए, स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके । इसके साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय की भी मांग रखी है ।
सांसद ने सवालिया लहजे में कहा कि आज सपा प्रमुख बुंदेलखंड एक्सप्रेस के निर्माण को लेकर तरह तरह की बाते कर रहे लेकिन वो यह क्यो भूल जाते है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद एक वर्ष तक काम चलता रहा था ।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश का इटावा एक्सप्रेस वे हब बन गया है । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद अब चंबल एक्सप्रेस वे भी उत्तर प्रदेश के इटावा से निकलेगा । इटावा में भरथना के पास नगरिया सरावा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से चंबल एक्सप्रेस वे जुडेगा । करीब 8800 करोड़ की कीमत से चंबल एक्सप्रेस वे निर्मित होगा । राजस्थान के कोटा से निकल कर इटावा तक करीब 400 किलोमीटर दूरी चंबल एक्सप्रेस वे तय करेगा । चंबल एक्सप्रेस वे फोरलेन निर्मित होगा । इस एक्सप्रेस वे के इसी साल नवंबर माह से शुरू हो जाने की उम्मीद है ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया नई दिल्ली मे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर हाल ही आये है । उन्होने नवनिर्वाचित महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी के इस्तीफे की मांग की है । उन्होंने सोनिया गांधी से अधीर रंजन चौधरी के इस्तीफे की मांग की है।...////...