25-Oct-2023 08:45 PM
2364
शिमला, 25 अक्तूबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने मंडी जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बल्दवाड़ा और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान यहां पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आरोपों का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार और श्री सुक्खू को दिन-रात सिर्फ विपक्ष की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश के छात्रों को मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय खोलकर बड़ी सौगात दी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते ही सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा कम कर करीब 35 हजार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।
श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान मंडी जिला को कई सौगात दी, लेकिन आज 11 माह बीत जाने के बावजूद मुख्यमंत्री मंडी जिला सहित प्रदेश में एक पैसे का कार्य नहीं करवा पाए। मुख्यमंत्री विपक्ष पर आरोप लगाना बंद करें और प्रदेश हित के लिए कार्य करें।
इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक दलीप ठाकुर, सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल भी उपस्थित थे।...////...