विशेष संसद सत्र में हो जनता के मुद्दों पर चर्चा : कांग्रेस
05-Sep-2023 08:45 PM 4021
नयी दिल्ली 05 सितंबर (संवाददाता) कांग्रेस ने कहा है कि संसद के विशेष सत्र में वह सरकार का गुणगान ही नहीं सुनेगी बल्कि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग करेगी और इसमें रचनात्मक भूमिका निभाएगी। लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य गौरव गोगोई तथा कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जय राम रमेश ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा की कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में यह पार्टी की संसद की रणनीतिक समिति की बैठक हुई है जिसमें तय किया गया है कि पार्टी विशेष सत्र के दौरान जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाएगी और उन पर चर्चा की मांग करेगी। श्री गोगोई ने बैठक का बुरा देते हुए बताया,“आज श्रीमती सोनिया गांधी की अध्यक्षता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के नेतृत्व में कांग्रेस संसदीय दल की रणनीतिक बैठक हुई। इस बैठक में हमने देश की आर्थिक समस्या, हिमाचल प्रदेश की आपदा और मणिपुर की अस्थिरता के साथ ही गौतम अडानी के संदर्भ में चर्चा की।” उन्होंने कहा,“कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने और सुझाव देने के लिए तैयार है। अब सवाल मोदी सरकार से है कि क्या वो अपना एजेंडा बताएंगे।संसद के विशेष सत्र की घोषणा तो हुई है, लेकिन खुद भारतीय जनता पार्टी जरूरी मुद्दे तय नहीं कर पा रही है।” श्री रमेश ने कहा,“जब कभी विशेष सत्र बुलाया जाता है तो इसके विषय की जानकारी सभी पार्टियों को दी जाती है। एक एजेंडा तय किया जाता है लेकिन हमने पहली बार देखा है कि पार्टियों से विचार-विमर्श के बिना अचानक सत्र बुलाया गया है। यह सत्र केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बुलाया गया है। पार्टी इस सत्र में भाग लेगी लेकिन हम चाहते हैं कि इसमें जनता के मुद्दों पर बात हो। हम चाहते हैं कि विशेष सत्र में आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों के साथ विदेश नीति और सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो। हम उम्मीद करते हैं कि सत्र में सरकार विपक्ष को साथ लेकर चलेगी। हम मुद्दे चुनेंगे और मांग करेंगे कि सदन में खुलकर चर्चा हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^