विश्व चैंपियनशिप : दीपक, निशांत क्वार्टरफाइनल में
09-May-2023 06:05 PM 2483
ताशकंद, 09 मई (संवाददाता) भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया और निशांत देव ने मंगलवार को विश्व चैंपियनशिप में अपनेे-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। दीपक ने 51 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में चीन के झांग च्यामाओ को 5-0 से हराया। निशांत (71 किग्रा) ने फिलिस्तीन के निदल फोक़ाहा को पहले ही मिनट में दो बार चित्त करके अंतिम-16 का मुकाबला जीता।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^