विश्व धरोहर जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोजित शहरों में से एक-दिया कुमारी
19-Nov-2024 12:02 AM 8191
जयपुर, 18 नवम्बर (संवाददाता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विश्व धरोहर जयपुर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोजित शहरों में से एक बताते हुए कहा है कि इसकी ऐतिहासिक विरासत को संरक्षण प्रदान करने के साथ यहां आधुनिक विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं और जयपुर के परकोटे में सौ करोड़ के विकास कार्य कराये जा रहें हैं। श्रीमती दिया कुमारी सोमवार को यहां जयपुर शहर के 297वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद यह बात कही। उन्होंने इस मौके नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से स्टेचू सर्किल पर आयोजित दीपदान एवं रौशनी कार्यक्रम में जयपुरवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और नियोजित शहरों में से एक है। यह यूनेस्को की विश्वधरोहर में शामिल है। यह एक ऐसा शहर है जिसकी स्थापना सवाई जयसिंह द्वितीय के द्वारा 18 नवम्बर 1727 में पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से तथा वास्तुशास्त्र के आधार पर की गई है। इस शानदार और अद्धभुत शहर का वास्तु नियोजन विद्याधर भट्टाचार्य ने किया। सवाई जयसिंह द्वितीय खगोलशास्त्र में निपुण थे। जयपुर में जंतर मंतर की स्थपना किया जाना इसका बेहतरीन उदाहरण है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^