विश्व की सबसे बड़ी व्हीलचेयर स्पर्धा का आगाज
27-Nov-2022 07:48 PM 5602
उदयपुर ,27 नवम्बर (संवाददाता) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान, डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया एवं व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के सँयुक्त तत्त्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चौंपियनशिप की आज रविवार शुरूआत हुई। राज्य के क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. जी. एल. शर्मा, डेफ पैरालंपिक ( बैडमिंटन) स्वर्ण पदक विजेता अभिनव शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय स्क्वैश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा, संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव, डूंगरपुर के पूर्व मेयर के के गुप्ता, डीसीसीआई सचिव रविकांत चौहान,संयुक्त्त सचिव अभय प्रताप सिंह एवं इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजीत सिंह एवं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और मैदान पर अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भाग ले रही टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश प्रसारण तथा राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीका राम जूली एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया के वर्चुअल उद्घाटन सम्बोधन भी हुआ। कार्यक्रम में उदयपुर के जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन एवं जिला क्रिकेट से सम्बद्ध मनोज चौधरी, यशवंत पालीवाल व प्रकाश जैन तथा चौंपियनशिप आयोजन समिति के वंदना अग्रवाल,पलक अग्रवाल, रविश कावड़िया, विष्णु शर्मा हितैषी ,भगवान प्रसाद गौड़,रोहित तिवारी, रजत गौड़, विकास निगम,नरेंद्र सिंह एवं दिनेश वैष्णव भी उपस्थित थे। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने चौंपियनशिप की जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर में संस्थान द्वारा दिव्यांगजन के विविध खेलों की यह चौथी राष्ट्रीय चौम्पियनशिप हैं। इससे पूर्व संस्थान एक बार ब्लाइंड क्रिकेट एवं दो बार पैरा स्वीमिंग चौम्पियनशिप आयोजित कर चुका है। उन्होंने कहा कि संस्थान डबोक में नेशनल पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी का प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। राजस्थान विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) उमाशंकर शर्मा ने बल्लेबाजी एवं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत ने बॉलिंग कर 10-10 ऑवर के इंडिया ए एवं इंडिया बी टीम के बीच मैत्रीय मैंच खेल कर आगाज़ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिव्यांगजन के खेलों का विकास के लिए धन में कमी न आने देने का विश्वास दिलाया है। इससे पूर्व प्रातः काल में मैदान पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने चौम्पियनशिप में भाग ले रही सभी 16 टीमों के कप्तान एवं खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास में खेलों का बड़ा महत्व है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^