विश्व मुक्केबाजी का सदस्य बना भारतीय मुक्केबाजी महासंघ
31-May-2024 08:53 PM 1916
नयी दिल्ली 31 मई (संवाददाता) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) से नाता तोड़कर विश्व मुक्केबाजी का सदस्य बन गया। आज यहां इस अवसर पर बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “मुक्केबाजी की स्थिरता के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि यह अपना ओलंपिक दर्जा बरकरार रखे, इसलिए हम विश्व मुक्केबाजी में शामिल होकर प्रसन्न हैं और खेल के भविष्य के विकास को आकार देने और दुनिया भर के मुक्केबाजों के लिए एक उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिए कार्यकारी बोर्ड और हमारे साथी सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^